देवगढ़ में रंग पंचमी मेले का हुआ शुभारंभ
संजय प्रेम जोशी
हाटपीपल्या । प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष में देवगढ़ में रंग पंचमी मेले का शुभारंभ हुआ देवगढ़ एवं क्षेत्र के आसपास से 10000 से अधिक जनसंख्या जिसमें महिला पुरुष बच्चे वृद्ध जवान सभी वर्ग के लोगों ने मेले में भाग लिया इस अवसर पर मान्यता एवं परंपरा के अनुसार जीवन सिंह को मेघनाथ महाराज आते हैं उनको 21 फीट ऊंचा खंबे पर तीन से पांच बार तक घुमाया जाता है इस बार पांच बार घुमाया गया जितनी अधिक बार घुमाया जाता है जब घूमते हैं उतना वर्ष आने वाला अच्छा रहता है ऐसी मान्यता है वही मन्नत करने वाले महिला पुरुष जलते हुए अंगारे पर भी चलते हैं 100 वर्ष से अधिक चली आ रही इस परंपरा में ग्राम के जागीरदार भगवान सिंह जादौन रूप सिंह जादौन रविंद्र प्रताप सिंह जादौन शिवपाल सिंह द्वारा गर्ल महाराज को कपड़े साफा एवं श्रीफल के साथ सम्मान किया गया वही मन्नत मानने वाले कई महिला पुरुष अंगारों पर भी चले व्यवस्था में हाटपिपलिया पुलिस एवं ग्राम पंचायत देवगढ़ एवं ग्रामीण युवकों द्वारा संचालन किया गया।