"रणजीत टाइम्स के प्रधान संपादक गोपाल गावंडे को बड़ी जिम्मेदारी, बने इंदौर संभागीय अध्यक्ष"
रणजीत टाइम्स विशेष | भोपाल/इंदौर
रणजीत टाइम्स के प्रधान संपादक गोपाल गावंडे को जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश राज्य इकाई, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स, ब्रुसेल्स, बेल्जियम के इंदौर संभागीय अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले गावंडे जम्प के इंदौर जिला अध्यक्ष थे।
नियुक्ति
गावंडे की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जम्प महासचिव प्रदीप तिवारी, और जम्प अध्यक्ष खिलावन चंद्राकर की सहमति से हुई है। नियुक्ति जम्प सचिव व पूर्व जम्प इंदौर संभागीय संयोजक उत्सव सोनी के प्रस्ताव पर हुई है।
भविष्य की योजनाएं
इंदौर संभाग अध्यक्ष गोपाल गावंडे के कार्यकाल में जल्द ही इंदौर में दीपावली के बाद एनयूजेआई की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित होगी, जिसमें देश भर से पदाधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद जनवरी में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा, जिसमें 28 राज्यों के 1500 से अधिक पत्रकार इंदौर पहुंचेंगे और यह अधिवेशन देश के राष्ट्रपति या उप राष्ट्रपति की उपस्थिति में आयोजित होगा।

पत्रकारों ने दी बधाई
इंदौर संभाग के सभी पत्रकारों और संगठनों ने गोपाल गावंडे को इंदौर संभाग अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के लिए बधाई दी है। हमें उम्मीद है कि वे इस भूमिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान देंगे।
आगामी कार्यक्रम
अगले सप्ताह में इंदौर जिला अध्यक्ष की नियुक्ति होगी, जिसमें उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी उपस्थित रहेंगे। इस नियुक्ति के साथ ही इंदौर के पत्रकार समुदाय में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा।

