भामाशाह नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष पथ संचलन
राजेश धाकड़
इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को इंदौर में जगन्नाथ जिले के भामाशाह नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत संघ प्रार्थना और ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात् सैकड़ों स्वयंसेवक हाथों में दंड धारण कर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के उद्घोष के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़रे। पूरा क्षेत्र देशभक्ति और संगठन की भावना से ओतप्रोत दिखाई दिया।
पथ संचलन के दौरान स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। बच्चों, महिलाओं और युवाओं में भी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश देना रहा।
इस अवसर पर नगर संघचालक, विभाग कार्यवाह, प्रांत प्रचारक सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में संघ के शताब्दी वर्ष की ऐतिहासिक यात्रा का स्मरण करते हुए कहा कि संघ की विचारधारा देश की संस्कृति, संगठन और,आत्मनिर्भरता की प्रतीक है।

