राठौर टीआई की कार्यशैली को मिल रही जबर्दस्त सराहना

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
राऊ। इस अवसर पर प्रेस क्लब राऊ अध्यक्ष मदन सवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने टीआई का जोशीला स्वागत किया। इस अवसर पर एसीपी  निधि सक्सेना से जब आग्रह किया गया तो वो भी  सेलीब्रेशन में पहुंची, मदन सवार ने टीआई को मंदिर  की भव्य  तस्वीर भेंट की, साथियों ने पुष्प माला से उनका स्वागत किया। इस स्वागत से टीआई के अलावा एसीपी  महोदया  भी अभिभूत नजर आई और उन्होंने भी ऐलान कर दिया कि हम भी ऐसे अधिकारी  का जन्मदिन मनाएंगे।  इस अवसर पर पत्रकार आशीष जवखेड़कर, प्रकाश सिसौदिया,राम दांगी,  शेखर गौड़, विवेक कुशवाह, खुशबू श्रीवास्तव, विनी आहूजा, कमलेश मौर्य, अंकित खरे, देवाराम ठाकुर, कमल वर्मा,फोटो ग्राफर प्रमोद पाटीदार के अन्य पत्रकार मौजूद थे। इस अवसर पर अमोल जोशी ने  टीआई राठोर की जनता में जबर्दस्त कार्यशैली का जिक्र किया और कहा कि  जब राठोर व्याबरा में पदस्थ थे,तो उन्होंंने अपने पद पर रहते हुए तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा किया,जबकि उस क्षेत्र में इतनी दबंगई है कि कोई भी टीआई छह माह से अधिक समय तक काम नहीं कर पाया था,लेकिन राठोर ने जिस अंदाज में थाना क्षेत्र की जनता से संबंध बनाए,े उसे लोग आज भी याद करते हैं। जब राठोर का ब्यावरा से तबादला हुआ तो क्षेत्र के लोग रो पड़े थे।  यही कारण है कि उन्होंने अपनी शैली से राऊ का भी दिल जीत रखा है जिस कारण उन्हें लोग टीआई ना मानते हुए परिवार का मुखिया मानकर जन्मदिन पर स्वागत करते, जश्र मनाते, मिठाई बांटते नजर आए, जबकि प्रेस क्लब का  यह काम नहीं है लेकिन लीक से हटकर जश्र मनाया और वहां आए अनेक लोगों को फूल मालाएं लेकर स्वागत करते देखा। इसलिए कहा जा सकता है कि टीआई हो तो ऐसे,  जिसे जनता खुद आकर स्वागत करे, हौंसला बढ़ाए कि आप कानून के तहत काम करो। लोगों के दिलों में जगह बनाना बहुत कठिन काम  होता है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper