आकर्षक आतिशबाजी के साथ हुआ रावण दहन

  • Share on :

खेतिया पानसेमल से**? 
खेतिया ,, असत्य पर सत्य की विजय के  पर्व दशहरे पर शहर में रावण दहन के दौरान बड़ी भारी भीड़ हुई,  त्योहारों को लेकर विशेष उत्साह देखा गया नगर पंचायत परिषद खेतिया द्वारा कृषि उपज मंडी समिति खेतिया के मैदान पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया रावण दहन से पूर्व आकर्षक आतिशबाजी की गई प्रतीकात्मक रूप से श्रीराम लक्ष्मण,  सीता व हनुमान बनकर आए बच्चों को ढ़ोल ताशों के साथ आगमन हुआ उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से ही रावण का वध किया व आतिशबाजी के साथ रावण दहन प्रारंभ हुआ कुछ ही देर में रावण धु धु कर जलने लगा। रावण दहन के पश्चात नागरिकों ने एक दूसरे के घर जाकर एक दूसरे को बधाइयां दी आशीर्वाद प्राप्त किया। रावण दहन के दौरान नायब तहसीलदार प्रज्ञा पाटीदार,नगर पंचायत अध्यक्ष दशरथ निकुम व पार्षदगण ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी ईश्वर महाले व पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कनेश अपनी टीम सहित व्यवस्थाओं को लेकर निरंतर सक्रिय बने रहे।
*खेतिया पानसेमल से जितेन्द्र जोशी की रिपोर्ट

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper