ट्रैक्टर से जा रहा था रावण का पुतला, लगी आग... मची अफरा-तफरी

  • Share on :

जयपुर. जयपुर के शाहपुरा इलाके में दशहरा पर ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने लोगों की धड़कनें बढ़ा दीं. खातेड़ी कस्बे से तैयार होकर निकला रावण का पुतला जैसे ही दशहरा मैदान पहुंचने को था, तभी बीच रास्ते ट्रैक्टर पर ही किसी ने पुतले में आग लगा दी. इस घटना से आसपास मौजूद लोग भयभीत हो गए और अफरा-तफरी मच गई. इस मामले का वीडियो सामने आया है.
तेज हवा के झोंकों ने आग को भड़का दिया और देखते ही देखते रावण धू-धूकर जल उठा. रावण के अंदर रखे पटाखों के धमाके सड़कों पर होने लगे. अचानक हुए धमाकों से बाजार में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. 
लोगों ने बताया कि पुतले को वाहन पर लादकर दशहरा मैदान लाया जा रहा था. चालक ने अचानक देखा कि रावण के पुतले में आग फैल गई है. कुछ ही देर में आग और भड़क उठी. इस दौरान वाहन चालक ने स्पीड बढ़ा दी और भीड़भाड़ वाली जगह से सुरक्षित स्थान की ओर ले गया.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper