श्री महाकाल सेना के सक्रिय सदस्य रविन्द्र शर्मा ने किया 17बी बार रक्तदान

  • Share on :

शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट

एक बिटिया को a पॉजिटिव ब्लड की अर्जेन्ट जरूरत थी जरूरतमंद 2 दिन से a पॉजिटिव के लिए परेशान हो रहे थे, तब उनके एक साथी दवारा रक्तदान ग्रुप संचालक कुक्कू भाई से संपर्क किया गया जिसमे कुक्कू भाई अपने साथी रविन्द्र कुमार शर्मा के साथ तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुँचे और रविन्द्र कुमार द्वारा रक्तदान किया गया ये रविन्द्र कुमार शर्मा का 17बी बार रक्तदान था,
आपको बता दे कुक्कू भाई माँ विधादेवी रक्तदान नाम से 18 बर्षों से रक्तदान ग्रुप संचालित कर रहे है जिसने स्वयं कुक्कू भाई 47बार रक्तदान करके हजारों बार अपने ग्रुप के माध्यम से रक्तदान करवा चुके है,

श्री महाकाल सेना संगठन की की है स्थापना कुक्कू भाई एवं रविन्द्र कुमार शर्मा ने शहर के जागरूक एवं सामाजिक लोगो के साथ मिलकर श्री महाकाल सेना के नाम से संगठन की साथपना की है, जिसके माध्यम से बो अनेकों प्रकार की सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियाँ निरंतर रूप से करते रहते है, जिसमे अभी गणेश उत्सव का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा और जल्द ही नवरात्रि महोत्सव पर भव्य आयोजन की रुपरेखा बना रहे है,

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper