भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में दावा, इस वित्त वर्ष में 6.6 रहेगी GDP वृद्धि दर
भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती और स्थिरता का प्रदर्शन कर रही है और चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद ( GDP ) की वृद्धि दर 6.6 फीसदी रहने का अनुमान है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि अर्थव्यवस्था को ग्रामीण खपत में सुधार, सरकारी खपत के साथ निवेश में तेजी और मजबूत सेवा निर्यात से समर्थन मिला है। RBI ने वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट ( FSR) का दिसंबर, 2024 का अंक जारी किया है। रिपोर्ट भारतीय वित्तीय प्रणाली की जुझारू क्षमता और वित्तीय स्थिरता के जोखिमों पर वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद ( FSDC ) की उप-समिति के सामूहिक मूल्यांकन को दर्शाती है। रिपोर्ट में कहा गया कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक ( SCB ) मुनाफा बढऩे, गैर-निष्पादित आस्तियों में कमी, पर्याप्त पूंजी और नकदी भंडार के कारण अच्छी स्थिति में हैं▪️