गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्सलेन पुल की गिरी आरसीसी बीम, प्रयागराज में दो हजार करोड़ की लागत से बन रहा ब्रिज

  • Share on :

प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन पुल की आरसीसी बीम बुधवार को ढह गई. बीम के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हलांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. बीम गिरने के बाद छात्रों ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा बुझाकर शान्त करवाया.
बता दैं, महाकुंभ 2025 की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक गंगा नदी पर बेली से फाफामऊ मलाक हरहर तक गंगा पर बन रहे पुल के लिए आरसीसी बीम तैयार कर उसे शिफ्ट करने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. बुधवार को दूसरे तरफ की बीम को रोल जैक के जरिए शिफ्ट किया जा रहा था. तभी एक तरफ की रोल जैक ने बीम को उठा दिया.
जबकि, दूसरी तरफ का रोलर जैक फेल हो गया और बीम नाले के पास टूटकर ढह गई. पुल के दोनों तरफ रिहायशी इलाका बसा है. मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. काफी संख्या में वहां छात्र भी पहुंच गए और हंगामा करने लगे. छात्रों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper