रेडीमेड कांप्लेक्स परदेसी पुरा व्यापारी एसोसिएशन ने विधायक रमेश मेंदोला को दिया निमंत्रण पत्र
इंदौर। रेडीमेड कांप्लेक्स परदेसी पुरा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा क्षेत्र के विधायक रमेश मेंदोला जी को वरिष्ठ व्यापारी विकी कॉलोनी जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मिला। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को रेडीमेड कांप्लेक्स परदेसी पुरा में गेट पर झंडा वंदन के प्रोग्राम में बात और मुख्य अतिथि का निमंत्रण कार्ड दिया गया। इस अवसर पर रमेश मेंदोला जी द्वारा विक्की कलानी को पुष्प माला पहनकर स्वागत किया। मुख्य रूप से संदीप वासुदेव उमेश डेबला कमल सियोल चर्चित गर्ग हीरालाल केमे स्वतंत्र पत्रकार राजेंद्र मालवीय उपस्थित थे। उक्त जानकारी संगठन के बख्शी राम जैन ने दी।
बख्शी राम जैन ने बताया कि 15 अगस्त शुक्रवार को रेडीमेड कमलेश परदेसी पुरा में सुबह 10:00 बजे झंडा वंदन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि कैलाश जी विजयवर्गी कैबिनेट मंत्री रमेश जी मेंदोला लोकप्रिय विधायक क्षेत्र क्रमांक 2 श्रीमती विनीता धर्मेंद्र मौर्य वार्ड 23 पार्षद राज कपूर सुनहरे पूर्व पार्षद रमेश जैन समाजसेवी विक्की कलानी पूर्व अध्यक्ष रहेंगे।
-0