26 दिसंबर को होने वाली महापंचायत को लेकर, गांव गांव किया दौरा, भा.कि.यू.सु जिलाध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार समाजसेवी

  • Share on :

 

रामपुर आज दिनांक 19 दिसंबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी की मौजूदगी में, भारतीय किसान यूनियन सुनील के जिला अध्यक्ष रामपुर लालता प्रसाद गंगवार (समाजसेवी) के नेतृत्व में दिनांक 26 दिसंबर 2024 को जनपद रामपुर के तहसील मिलक क्षेत्र के गांव रहसैना मे होने वाली भारतीय किसान यूनियन सुनील की विशाल किसान मजदूर महापंचायत को सफल बनाने के लिए, मिलक क्षेत्र के गांव गांवो का दौरा कर महापंचायत को सफल बनाने, अपील की,ग्राम नरखेड़ा शिव मंदिर पर, उपस्थित किसानों से कहा यह पंचायत सिर्फ आपके मुद्दों के लिए होगी,
पंचायत को संबोधित करते हुए, जिला अध्यक्ष ने कहा विशाल किसान मजदूर महापंचायत में हजारों की तादाद में पहुंचकर महापंचायत को सफल बनाएं,
जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार (समाजसेवी) ने कहा विशाल किसान मजदूर महापंचायत में जनपद रामपुर से हजारों किसान गरीब मजदूर महिलाएं, उपस्थित रहेंगे महापंचायत में पहुंच रहे हैं मथुरा अलीगढ़ संभल मुरादाबाद बरेली और तहसील मिलक रामपुर में किसानो की समस्या विकराल रूप धारण किए हुए है, लेकिन जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा, इसको लेकर महापंचायत का आयोजन, दिनांक 26 दिसंबर 2024 को, जनपद रामपुर के तहसील मिलक क्षेत्र के गांव रहसैना मे, भा कि यू सु के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी, जनपद रामपुर के प्रशासन के समक्ष किसानों की विभिन्न समस्याएं रखेंगे,
इस मौके पर, किसान नेता देवेंद्र गंगवार, विनोद गंगवार, बेटा ग्राम प्रधान, नौबत राम लोधी, शिबू बाबा बाबूराम गंगवार, बबलू गंगवार, हरीश गंगवार, प्रमुख रूप से मौजूद थे,

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper