रतलाम में पहली बार होगी रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव

  • Share on :

सीएम के साथ 2500 उद्यमी होंगे शामिल, तैयारी शुरू; कैबिनेट मंत्री ने ली बैठक

रतलाम - रतलाम शहर में राज्य स्तरीय रीजनल इंडस्ट्रीज, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट (राइज) कॉन्क्लेव 27 जून को होना प्रस्तावित है। तैयारियों को लेकर विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने अधिकारियों की बैठक ली। कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. मोहन यादव समेत 2500 से अधिक उद्यमी शामिल होंगे।

कॉन्क्लेव के सफल आयोजन को लेकर मंत्री काश्यप ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के लिए कहा। कॉन्क्लेव नेहरु स्टेडियम में होगी। इसके लिए एक बड़ा वाटर प्रूफ डोम तैयार किया जाएगा।

मंत्री काश्यप ने स्टेडियम के पास अंबेडकर ग्राउंड में होने वाली पार्किंग व्यवस्था की जानकारी ली। सीएम के आगमन के समय ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने को कहा। बैठक में कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित सिंह, एमपीआईडीसी के निदेशक राजेश राठौड़, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम शहर एवं प्रभारी कमिश्नर नगर निगम रतलाम अनिल भाना आदि मौजूद रहे।

अलग-अलग सेशन में सीएम करेंगे चर्चा

कॉन्क्लेव में सीएम उद्योगपतियों, निवेशकों से तीन सेशन में अलग-अलग वन टू वन चर्चा करेंगे। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए अधिकारियों को दिए। इस दौरान हितग्राहियों, लाभार्थियों को ऋण वितरण, हितलाभ वितरण की तैयारी पूर्व से रखने को कहा। सफल उद्योगपतियों से सीएम द्वारा संवाद किया जाएगा।

2500 से अधिक उद्यमी होंगे शामिल

एमपीआईडीसी के निदेशक राजेश राठौड़ ने बताया कि कॉन्क्लेव में 2500 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। एक लाख पात्र को स्व रोजगार के लिए ऋण वितरण किया जाएगा। 350 करोड़ से अधिक की लागत के 35 से अधिक औद्योगिक क्षेत्रों व क्लस्टर में भवनों का भूमिपूजन और लोकार्पण होगा।

500 से अधिक युवाओं को मिलेगा ऑफर लेटर

1500 करोड़ से अधिक निवेश की 50 से अधिक इकाइयों का भूमिपूजन व लोकार्पण होगा। कॉन्क्लेव में 500 से अधिक उद्यमियों को आशय पत्र व भूमि आवंटन किया जाएगा। 500 से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर का वितरण होगा। सीएम द्वारा 100 से अधिक लाभार्थियों को लोकमाता देवी अहिल्याबाई प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper