किराए और सर्ज प्राइसिंग से मिलेगी राहत: दिल्ली में आज से शुरू हुई 'भारत टैक्सी' सेवा
नई दिल्ली। आज से राजधानी दिल्ली की सड़कों पर एक नई सरकारी कैब सर्विस उतर चुकी है, जो निजी कैब कंपनियों के लंबे एकाधिकार को सीधी चुनौती देने के लिए तैयार है. भारत टैक्सी नाम की यह पहल सरकार समर्थित प्लेटफॉर्म के तौर पर शुरू की गई है, जिसका मकसद आम यात्रियों को किफायती, सुरक्षित और पारदर्शी टैक्सी सेवा उपलब्ध कराना है. बढ़ते किराये, सर्ज प्राइसिंग और शिकायतों से परेशान यात्रियों के लिए भारत टैक्सी को एक मजबूत विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, जो निजी ऐप आधारित कैब कंपनियों को कड़ी चुनौती देगी.
भारत टैक्सी एक सरकारी समर्थन प्राप्त कैब सर्विस प्लेटफॉर्म है, जिसे यात्रियों और ड्राइवरों दोनों के फायदे को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसका उद्देश्य देशभर में एक भरोसेमंद, किफायती और आसान टैक्सी नेटवर्क खड़ा करना है, जिसकी शुरुआत आज दिल्ली से हो रही है.
भारत टैक्सी को दुनिया के सबसे बड़े ड्राइवर-ओन्ड नेटवर्क के रूप में पेश किया जा रहा है. दिल्ली और गुजरात में कार, ऑटो और बाइक तीनों कैटेगरी मिलाकर 51,000 से अधिक ड्राइवर प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर हो चुके हैं. हालांकि अभी ये सहकारी कैब सर्विस पूरे देश में लागू नहीं हुई है, आज से ये सेवा दिल्ली में शुरू की जा रही है.
साभार आज तक

