इंदौर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री रवाना
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। पंजाब के अमृतसर ज़िले में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों की सहायता हेतु मध्यप्रदेश एनजीओ महासंघ व राधे राधे फाउंडेशन द्वारा राहत सामग्री का बड़ा काफिला आज इंदौर से रवाना किया गया।
ट्रकों में भेजी गई सामग्री में राशन, दवाइयाँ, कपड़े, कंबल, बिस्किट, पानी की बोतलें और पशुओं के लिए दवाइयाँ शामिल हैं। यह सामग्री अमृतसर के रामदास-अजनाला बेल्ट के घोनेवाल, मच्हीवाला, गहोनीवाल, निशोके, पाण्डजीराईवाला, गुर्मराई, रुरेवाल, दरिया मुसा, मलाकपुर, गिल्ला वाली, बेदी छनना, कोट राजादा, चहारपुर, कामीरपुरा, बल लभे दरिया और साहोवाल समेत लगभग 20 गांवों तक पहुंचाई जाएगी। ये क्षेत्र रावी नदी का धुस्सी बांध टूटने से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं।
प्रस्थान अवसर पर योगेंद्र महंत जी, संतोष मीणा जी, दिनेश जी स्नेह गंगवालजी , मुक्तांश जैन , प्रभात अग्रवाल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता व स्वयंसेवक उपस्थित रहे। महासंघ के अध्यक्ष शशि सातपुते ने बताया कि महासंघ के श्रेयांश जैन, रविन्द्र जाधव, विकास पवार, विनय परमार, आर्यन व ललित सातपुते अमृतसर पहुंचकर सामग्री का वितरण करेंगे।

