हंस ट्रेवल्स में युवती के साथ हुई छेड़छाड़ और जबरदस्ती के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को ले कर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर से की मुलाकात

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
पीड़ित युवती की मां के साथ पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, पार्षद प्रशांत बडवे, एडवोकेट स्वाति काशिद सहित अनेक गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित, कलेक्टर द्वारा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन।

शुक्रवार की रात मुंबई से इंदौर आते समय हंस ट्रेवल्स की बस में रास्ते में इंदौर की एक युवती के साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। युवती द्वारा ड्राइवर , कंडक्टर को शिकायत करने के बाद भी ना तो बस रोकी गई ना ही छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को रोका गया। 
युवती की मां ने इंदौर से सेंधवा तक कार से जा कर सेंधवा में अपनी बेटी को बस से उतारा और फिर राजेंद्र नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई।
आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है और हंस ट्रेवल्स के मालिकों द्वारा भी इस संबंध में किसी तरह का सहयोग किया जा रहा है।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के विरोध में मंगलवार की शाम विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने पार्षद प्रशांत बडवे के साथ कलेक्टर श्री शिवम वर्मा से मुलाकात की और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर इंदौर से पुणे, मुंबई जैसे शहरों के लिए रात्रि में बस से सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी की। 
पूर्व महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे  ने कलेक्टर महोदय को बताया कि इंदौर की हजारों बेटियां पुणे, मुंबई जैसे शहरों में नौकरी करती है और अक्सर बसों से ही सफर करती है। इस घटना के पश्चात सभी के मन में भय व्याप्त हो गया है। बेटियों के पालक भी चिंतित है और अब वे अपनी बेटियों के बस द्वारा सफर करने से घबरा रहे हैं। 


प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बस से सफर की समस्याओं को कलेक्टर महोदय के सामने रखा और बताया कि अनेक बार शराब पिए हुए लोगों को भी सवारी के रूप में बस में चढ़ा लिया जाता है जिससे महिला यात्री असुरक्षा महसूस करती है। 
कलेक्टर महोदय ने पूर्ण संवेदनशीलता के साथ सभी बातों को सुना एवं आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई करेंगे। आपने यह भी आश्वासन दिया कि बस संचालकों के साथ एक बैठक कर बस में सफर करने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए जाएंगे। आपने पीड़ित युवती एवं उसकी मां के साहस की भी प्रशंसा की कि उन्होंने घटना को सबके सामने लाने का साहस दिखाया । कलेक्टर महोदय ने कहा कि इंदौर की बेटी के साथ जो घटना हुई उससे सारा शहर चिंतित है और प्रशासन सभी तरह से मदद करने को तत्पर है।
कलेक्टर महोदय से मुलाकात हेतु बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे सपत्नीक उपस्थित थे। पार्षद प्रशांत बडवे, एडवोकेट स्वाति काशिद, वीणा वर्मा, सुनील धर्माधिकारी, अशोक पाटणकर, संजीव गवते, मोहन रेडगांवकर, अपूर्व भोगले, प्रकाश पानसे , अनिल मोड़क सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper