छत्रसाल स्टेडियम में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस का पर्व - एसडीएम
26 जनवरी की तैयारीयों को लेकर एसडीएम ने ली बिभाग प्रमुखों की बैठक
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) पिछोरअनुविभागीय दंडाधिकारी(राजस्व) शिवदयाल धाकड़ के मार्गदर्शन में 13 जनवरी सोमबार को गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए जाने के संबंध में सभी विभाग प्रमुखों की बैठक एसडीएम कार्यालय पिछोर मे की गई। बैठक के दौरान पिछोर मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोगराज मीणा तहसीलदार शिवशंकरसिंह गुर्जर,नगर परिषद सीएमओ आनंद शर्मा, सीडीपीओ अरविंद तिवारी, बीआरसीसी सुरेश गुप्ता,पीएचई से वरवरिया, मनीष परिहार, एईओ कृषि विभाग पंकज बिलाला, फॉरेस्टविभाग से जेपी बाथम, एनआरएलएम से राजेंद्र धाकड़,स्वास्थ्य विभाग से दिनेश बाबडी,संतोष चौधरी,रश्मि भट्ट,रविंद्र पटेरिया,उत्कृष्ट प्रभारी प्राचार्य गंधर्व सिंह जाटव,रीडर मनीष संवाद मित्र आनंद लिटोरिया आदि उपस्थित थे।
एसडीएम धाकड़ ने 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के संबंध में सभी विभाग प्रमुखो से चर्चा कर सभी से राय ली, इस दौरान सभी विभाग प्रमुखों को कार्यक्रम से संबंधित दायित्व सोपे गये। जिसमे मुख्य व्यवस्थाएं लाइट,टेंट, कुर्सी आदि की व्यवस्था सीईओ पिछोर तथा पेयजल, साफ सफाई, एवं बैठने की व्यवस्था सीएमओ को सौंपी गई। इसके साथ साथ सभी विभाग के अधिकारीयों को भी अलग अलग व्यवस्थाएं सौंपी गई।इस वर्ष यह कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ छत्रसाल स्टेडियम में मनाया जाएगा! जिसका ध्वजारोहण जनपद पंचायत अध्यक्षा द्वारा किया जाएगा!जहां परव्यवस्थित तौर पर जनप्रतिनिधि,पत्रकार, स्कूली छात्र/छात्राओं, तथा महिलाओं आदि की बैठने की व्यवस्था की गई है।सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राईवेट तथा शासकीय विद्यालयों के छात्र/छात्राये भाग लेंगे तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।इसके साथ ही विभाग बार अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा एवं उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र/छात्राओं को पानी तथा वैठने की समुचित व्यवस्था की गई है!