उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं की समीक्षा बैठक आयोजित
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
दिनांक 21 अप्रैल 2025 को जनपद पंचायत बागली के सभा कक्ष में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागली आनंद मालवीया की अध्यक्षता में एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी अभिषेक मोर के द्वारा अनुभव बागली की समस्त उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में सभी विक्रेताओं को उचित मूल्य दुकान की POS मशीन से सभी संबंधित हितग्राहियों की शत प्रतिशत ई केवाईसी 30 अप्रैल 2025 तक किए जाने हेतु एसडीएम बागली द्वारा निर्देशित किया गया । साथ ही उचित मूल्य दुकान चापड़ा 2004026 , गुराडियाकला 2004027 , मुकुंदगढ़ 2004028 , भमोरी 2004029 , आदर्श भंडार हाटपीपल्या 2009006 और चापड़ा समिति द्वारा संचालित दुकान 2009003 के विक्रेता द्वारा ekyc में संतोषजनक कार्य नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । SDM बागली द्वारा दुकान के विक्रेताओं को , छोटे बच्चों के फेस ekyc , मोबाइल ऐप से निर्धारित समयावधि में करने और मृत , विवाहितों की सूची कार्यालय में प्रदान करने के निर्देश दिए गए अन्यथा की दशा में विक्रेताओं पर म0 प्र0 सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) 2015 के प्रावधानों के तहत करवाई करने के निर्देश दिए ।