समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

  • Share on :

लंबित शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक समय सीमा में निराकृत किए जाएं-अपर कलेक्टर संजीव केशव पांडेय
दिलीप पाटीदार 
धार। अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सोमवार प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में ली गई।
अपर कलेक्टर ने सर्वप्रथम सीएम हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। लंबित शिकायतों की समीक्षा कर शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक समय सीमा में निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। 50 दिवस के कम की लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। स्कूल शिक्षा विभाग के लंबित प्रकरणों के संबंध में प्रकरणों को निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। समाधान ऑनलाइन अंतर्गत समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीयन अथवा राशि के भुगतान के संबंधित शिकायतों को निराकृत किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा जीर्ण-शीर्ण/त्रुटि वाले नक्शों में आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिये। खाद से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर खाद की उपलब्धता व वितरण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य से संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करे। उन्होंने समस्त आयोग, सीएम हाउस, सीएम मॉनिट से संबंधित शिकायतों की समीक्षा कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण समय-सीमा में निराकृत किए जाने के निर्देश दिए। कोई भी अधिकारी निम्न गुणवत्तापूर्ण जवाब दर्ज ना करे। समयावधि पत्रों की समीक्षा अंतर्गत वनाधिकार पत्र के दावों के संबंध में संबंधी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए । बैठक में वन अधिकार के निरस्त दावों का शत-प्रतिशत पुनरीक्षण एवं नवीन प्राप्त दावों का निराकरण कार्यक्रम अनुसार किये जाने के लिये कहा गया। इसी प्रकार विशेष पिछड़ी जाति PVTG समुदाय हेतु विशेष रूप से संचालित योजनाओं का लाभ के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिये। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के कार्यों की प्रगति के संबंध समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय द्वारा समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत विभिन्न शिक्षक संस्थानों में डिजिटल क्लास के क्रियान्वयन के संबंध में शिक्षकों को ट्रेनिंग दिए जाने के निर्देश दिए। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आभा आईडी की प्रगति की समीक्षा कर समस्त अधिकारी, कर्मचारियों एवं अपने परिवार के सदस्यों की आभा आईडी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने गीता भवन की समीक्षा कर जमीन चयनित/चिन्हांकित कर भवन निर्माण हेतु आगामी कार्यवाही के निर्देश दिए। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी को गीता भवन हेतु जल्द से जल्द भूमि चिन्हांकन कर आगामी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि अन्य समस्त अनुभाग में जमीन चिन्हांकित कर ली गई है। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आगामी कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया। इसी के साथ ही अन्य विभागों से संबंधित प्रकरणों की भी समीक्षा कर उन्हें निराकृत किए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार तथा सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper