पटना में राजद नेता की गोली मारकर हत्या
पटना। राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह ताजा मामला पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके का है, जहां राजकुमार राय उर्फ 'अल्ला राय' को घात लगाकर पीछा कर रहे दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारीं।
पटना पूर्वी एसपी ने बताया कि मृतक राजकुमार राय एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े थे और उनका जमीन-संबंधी कारोबार भी था। सीसीटीवी फुटेज में अपराधी दो की संख्या में दिख रहे हैं। घटना स्थल से पुलिस ने छह खोखे बरामद किए हैं।
मृतक मूल रूप से वैशाली के राघोपुर के रहने वाले थे और वर्तमान में मुन्नाचक में रहते थे। बताया गया है कि वे किसी काम से अपनी कार से लौटे थे और घर के ठीक पहले एक गली में स्थित होटल से कुछ खाने का सामान खरीद रहे थे। उसी दौरान, अपराधियों ने उन पर छह गोलियां चलाईं, जिससे वे जमीन पर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही, चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल राजकुमार राय को पीएमसीएच अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, घटना स्थल पर पूर्वी एसपी परिचय कुमार, एएसपी सदर अभिनव, कंकड़बाग थाना प्रभारी अभय कुमार और चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।
साभार अमर उजाला