RJD विधायक रीतलाल यादव ने अपने सहयोगियों के साथ किया सरेंडर
पटना. बिहार की राजधानी पटना के एक प्रमुख बिल्डर ने RJD विधायक रीतलाल यादव पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने विधायक के 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब रीतलाल यादव ने अपने सहयोगियों चिक्कू यादव, पिंकू यादव और श्रवण यादव के साथ दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण (सरेंडर) किया. बिल्डर का आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर विधायक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.
बिल्डर से रंगदारी मांगने और जान से मरने की धमकी देने के मामले में पिछले दिनों पुलिस ने पटना में उनके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. यह छापेमारी पटना के सिटी एसपी के नेतृत्व में की गई. उन पर दर्जनों आपराधिक मामले चल रहे हैं. इस विशेष मामले में उन पर 33 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 लाख रुपये से अधिक नकदी, 77 लाख रुपये के चेक, छह खाली चेक, संपत्ति की खरीद और बिक्री से संबंधित 14 दस्तावेज और 17 चेक बुक जब्त किए गए. यह छापेमारी एक स्थानीय बिल्डर की शिकायत के आधार पर की गई एफआईआर के बाद की गई थी, जिसमें यादव और अन्य पांच लोगों को आरोपी बताया गया था.
साभार आज तक