दक्षिण कोरिया में रोबोट ने इंसान को उतारा मौत के घाट, आ गई थी तकनीकी खराबी

  • Share on :

नई दिल्ली। दुनिया हाई टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रही है। ऐसे रोबोट का सपना देखा जा रहा है जो इंसान की तरह सोचे और काम करे लेकिन, अगर यही तकनीकी हमारी जान ले ले तो! दक्षिण कोरिया में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को रोबोट ने मौत के घाट उतार गिया। हमले में इंसान का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गए थे। बताया जा रहा है कि रोबोट में तकनीकी खराबी आ गई थी और उसने व्यक्ति को शिमला मिर्च से भरा बॉक्स समझ लिया। घटना के वक्त शख्स रोबोट का तकनीकी परीक्षण कर रहा था। 
दयोनहाप समाचार एजेंसी ने बुधवार को बताया कि दक्षिण कोरिया में एक व्यक्ति को रोबोट ने बुरी तरह कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। रिपोर्ट है कि रोबोट व्यक्ति को सब्जियों से भरा बॉक्स समझ बैठा था। मृतक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय रोबोटिक्स कंपनी के कर्मचारी के रूप में हुई है। यह व्यक्ति दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में कृषि उपज के वितरण केंद्र में रोबोट के सेंसर चेक कर रहा था। 
रिपोर्ट है कि रोबोट बॉक्स और इंसान में फर्क समझने में गलती कर बैठा और उसने इंसान को ही बॉक्स समझ लिया। बिना किसी ऑर्डर के उसने व्यक्ति के ऊपरी हिस्से को निचले हिस्से से अलग करने की कोशिश की। इस घटना में व्यक्ति का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गए।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper