रॉयलओक फर्नीचर ने इंदौर में अपना तीसरा फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
रॉयलओक फर्नीचर ने अपने बेहतरीन कंट्री स्टोर कलेक्शन के उद्घाटन के साथ, इंदौर, मध्य प्रदेश में अपना तीसरा फ्लैगशिप स्टोर लॉन्च किया।
भव्य उद्घाटन समारोह में माननीय  कैलाश विजयवर्गीय, शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री; मध्य प्रदेश, माननीय  शंकर लालवानी, लोकसभा सांसद, माननीय रमेश मेंदोला, विधायक , श्रीमती रितु शिवपुरी, बॉलीवुड अभिनेत्री, और विजय सुब्रमण्यम, चेयरमैन, रॉयलओक इनकॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह विस्तार इंदौर के लोगों को गुणवत्तापूर्ण फर्नीचर समाधान प्रदान करने की रॉयलओक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर रॉयलओक टीम के अतिथि भी शामिल हुए, जिनमें श्री किरण छाबरिया, फ्रैंचाइज़ हेड,थम्मैया कोटेरा, हेड - विजुअल मर्चेंडाइजिंग और न्यू स्टोर ओपनिंग,  अजय शर्मा, रीजनल हेड - पश्चिम और उत्तर भारत,  अजय दहाके, क्लस्टर मैनेजर और फ्रैंचाइज़ी पार्टनर  अब्बास घासवाला, एश्योर गैलेक्सी प्राइवेट लिमिटेड शामिल थे। कंपनी के इस विस्तार से न केवल प्रदेश में नए रोजगार के अवसर उत्पन्न हुए हैं, बल्कि भविष्य में व्यापारिक साझेदारों और वेंडरों के साथ सहयोग के नए अवसर भी खुलेंगे।लॉन्च के मौके पर रॉयलओक फर्नीचर के चेयरमैन श्री विजय सुब्रमण्यम ने कहा –हमें गर्व है कि हम मध्य प्रदेश में अपना तीसरा फ्लैगशिप स्टोर शुरू कर रहे हैं। भारत और यूएई में हमारे पहले से ही 200 से अधिक स्टोर हैं। यह नया स्टोर हमारे ग्राहकों को बेहतर सेवा देने और इस बढ़ते बाजार में हमारे विश्वास को दर्शाता है। हमें पूरा विश्वास है कि इंदौर के लोग किफायती दरों पर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाले फर्नीचर को पसंद करेंगे। मैं हमारे फ्रेंचाइज़ पार्टनर को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि हम मिलकर ग्राहकों के सपनों का घर सजाने में मदद करेंगे।  नया स्टोर घर के हर हिस्से के लिए फर्नीचर की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करता है — लिविंग रूम, बेडरूम, डाइनिंग एरिया, स्टडी व ऑफिस, आउटडोर, होम डेकोर, मैट्रेस आदि। अब इंदौर के निवासी अपने ही शहर में अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाले, स्टाइलिश, आधुनिक और किफायती फर्नीचर का आनंद ले सकेंगे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper