ओंकारेश्वर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आदि गुरु शंकराचार्य प्रोजेक्ट का किया अवलोकन

  • Share on :

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में गुरुवार देर शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत पहुंचे। उन्होंने ॐकार पर्वत पर आकार ले रही निर्माणाधीन आदिगुरु शंकराचार्य की स्टेच्यू ऑफ वननेस की प्रतिमा का अवलोकन किया। साथ ही एकात्मकता के इस प्रोजेक्ट के विषय में वहां मौजूद अधिकारियों और इंजीनियरों से जानकारी भी ली। इसके बाद संघ प्रमुख ओंकारेश्वर के बिल्लोरा स्थित श्रीश्री आश्रम पहुंचे, जहां उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई थी। आज वे मालवा और मध्य प्रांत के पदाधिकारीयों की बैठक भी लेंगे। 
संघ प्रमुख के ओंकारेश्वर दौरे को लेकर महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी महाराज ने कहा कि इस एकात्म धाम का सौभाग्य है कि जिनके कंधों पर बहुत बड़ा भार है, इस एकात्म धाम को जिस चीज की जरूरत थी, वह अपना स्नेहिल आशीर्वाद दे गए हैं। संदेश और संकेत भी दे गए हैं तो सब चीज हो गई। उनके आने से हमें यह विश्वास हो गया कि अब यह कार्य विशाल रूप और गति से होगा ।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper