भारत की तरफ से एस जयशंकर जाएंगे अमेरिका, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
नई दिल्ली. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. जो संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री नए अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधियों और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अन्य अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों से भी बातचीत करेंगे.
ट्रंप-वेंस के शपथ ग्रहण समारोह में जयशंकर के शामिल होने और उनकी इस यात्रा से भारत-अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधों को और मजबूत होने की उम्मीद है, क्योंकि आने वाले अमेरिकी प्रशासन का कार्यकाल शुरू हो रहा है.
समारोह में भाग लेने के अलावा विदेश मंत्री नए अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधियों और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले अन्य अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत करेंगे जो इस अवसर पर वाशिंगटन, डीसी में भी मौजूद रहेंगे.
साभार आज तक