थाना सराफा बुधवार को सायबर सुरक्षा से संबंधित सेफ क्लिक मध्य प्रदेश पुलिस जन संवाद अभियान

  • Share on :

इंदौर सायबर अवेयरनेश का आयोजन निहालपुरा रॉयल मार्केट में किया गया। सायबर अवेयरनेस का यह कार्यक्रम सभा एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से कराया जाकर निहालपुरा मार्केट में कार्यरत महिला एवं पुरुषों  को जागरूक किया गया ।कार्यक्रम में लगभग 60 से70 महिला पुरुष एवं बच्चियां सम्मिलित हुई जिन्हें सायबर से होने वाले विभिन्न प्रकार के फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित फ्राड के संबंध में जानकारी दी गयी तथा सभी को सायबर अपराधों से बचने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना होता है, आदि के संबंध में विस्तृत रूप से समझाया गया।

          *सभी को साइबर से संबंधित शिकायतो के लिये सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 सायबर से सबंधित पोर्टल www.cybercrime.gov.in एवं इंदौर पुलिस की सायबर हेल्पलाइन नंबर  पर,शिकायत करने हेतु बताया गया।

  कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने सभी को सायबर अवेयरनेस के पम्पलेट्स व स्टिकर्स भी दिए और सभी को सायबर जागरूकता लाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित भी किया। उक्त कार्यक्रम मे बीट प्रभारी राजवाड़ा,ऊर्जा डेस्क, महिला डेस्क की प्रभारी श्रीमती आराधना शर्मा,सर्वधर्म सभा के अध्यक्ष मंजूर बैग,साइबर एक्सपर्ट आरक्षक गौरव परमार,सराफा थाना स्टाफ प्रधान आरक्षक सुभाष पाराशर महिलाआरक्षक निकिता पटेल मौजूद रही।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper