साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा – श्रद्धा, सेवा और समाज का संगम

  • Share on :

रणजीत टाइम्स विशेष रिपोर्ट
✍️ रिपोर्ट: दीपक वाडेकर, सह-संपादक
स्थान: लवकुश आवास विहार, सुखलिया | अवसर: साईं बाबा मंदिर स्थापना दिवस (26वां वर्ष)
साईं बाबा की भव्य पालकी यात्रा में सहभागी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह न सिर्फ एक धार्मिक यात्रा थी, बल्कि सामाजिक एकता, संस्कृति और श्रद्धा की भी सजीव झलक थी।
सुबह 8 बजे शुरू हुई यह यात्रा पूरे सुखलिया क्षेत्र में घूमते हुए साईं बाबा मंदिर पर सम्पन्न हुई। रास्ते भर श्रद्धालु नाचते-गाते, "साईं राम" के जयकारों के साथ आगे बढ़ते रहे।
जगह-जगह मंच सजाकर पुष्पवर्षा के साथ यात्रा का स्वागत किया गया, जो भक्तों की भावना और आयोजन की भव्यता को दर्शाता है।
इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला, समाजसेवी मिलिंद डिगे, नितिन बामदले, पांडु खंडागले सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
सह संपादक के रूप में जब इस यात्रा में सम्मिलित होने का अवसर मिला, तो लगा कि मीडिया का कार्य केवल समाचार देना नहीं, बल्कि समाज के साथ चलना और उसकी आत्मा को महसूस करना भी है।
रणजीत टाइम्स हमेशा ऐसे आयोजनों में न केवल रिपोर्टिंग करता है, बल्कि समाज के साथ जुड़कर हर भाव को अपनी कलम से सजीव करता है।
विशेष झलकियाँ और श्रद्धालुओं की अभिव्यक्ति मेरी अगली रिपोर्ट में...

– दीपक वाडेकर
सह-संपादक, रणजीत टाइम्स

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper