पिछोर फूड इंस्पेक्टर एवं समिति प्रबंधक पर सेल्समैन ने लगाये भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
सेल्समेन द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181पर भी फूड इंस्पेक्टर पिछोर की गई शिकायत
दैनिक रणजीत टाइम्स
शिवपुरी( पिछोर) खबर पिछोर विधानसभा के जनपद पंचायत खनियाधाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत दीदावनि सेल्समैन बृजेंद्र सिंह यादव दुकान कोड 0508061 द्वारा पिछोर फूड इंस्पेक्टर जगदीप सिंह लोधी के ऊपर भ्रष्टाचार एवं लेनदेन के काफी गंभीर आरोप लगाए गए हैं सेल्समेन बृजेंद्र सिंह यादव द्वारा बताया गया है कि एक साल पहले मेरी दुकान किसी अन्य संस्था में फूड इंस्पेक्टर एवं समिति प्रबंधक के साथ घाट करके किसी अन्य संस्था में हटा दी गई थी लगातार सेल्समैन को फूड इंस्पेक्टर द्वारा प्रताड़ित करने पर सेल्समेन द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर सभी राशन कार्ड धारी को पात्रता अनुसार राशन वितरण किया गया था किंतु फूड इंस्पेक्टर एवं समिति प्रबंधक रोशन लाल लोधी द्वारा मुझे बार-बार पैसे के लिए दबाव बनाया जा रहा है अगर तुमने पैसा नहीं दिया तो मैं तुम्हारी दुकान अन्य किसी व्यक्ति को दे दूंगा जिससे सेल्समैन ने आज प्रताड़ित होकर मीडिया कार्यालय खनियाधाना में आकर अपनी बात मीडिया के समक्ष राखी एवं फूड इंस्पेक्टर को हटाने के भी प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस प्रकार मेरे द्वारा कई सेल्समैन भी और भी है उनको भी काफी परेशानी हो रही है एवं हमारे द्वारा जब सही वितरण किया जाता है तो हम किस बात का पैसा दें अगर पैसा नहीं देने पर हम पर फर्जी FIR एवं कार्यवाही करने की धमकी फूड इंस्पेक्टर जगदीप सिंह लोधी द्वारा सेल्समैन को धमकी दी जाती है इस संबंध में सेल्समैन द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत भी दर्ज कराई गई जिसका अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ है जिसका शिकायत क्रमांक 34244919 है।

