समाजवादी पार्टी में आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की जयंती मनाई

  • Share on :

सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर। आजादी आंदोलन के प्रथम नायक तथा आदिवासियों के देव तुल्य वीर पुरुष बिरसा मुंडा की 150 सी जयंती पर समाजवादी पार्टी ने लोटस वैली गुलावट में समारोह का आयोजन किया ।कार्यक्रम के अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव रामस्वरूप मंत्री थे ,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंदन सिंह मकवाना ने की।  विशेष अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष बटेश्वर नाथ सिंह थे ।
पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव रामस्वरूप मंत्री ने कहा कि आजादी के उन नायको को भूलाने का काम किया जा रहा है जिन्होंने न केवल अंग्रेजों से सबसे पहले संघर्ष किया बल्कि जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए भी दलित पिछड़े और आदिवासियों को संगठित करने का काम किया। बिरसा मुंडा ऐसे ही नायक थे जिन्हें आज भी सत्ता दल द्वारा केवल वोट बैंक समझा जा रहा है। साथ ही लोटस वेली गुलावट में बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाए जाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में  मोहम्मद अली सिद्दीकी, चंदन सिंह मकवाना, राधेश्याम शर्मा ,डीएस मिश्रा, कवल सिंह मकवाना, ज्योति गांगले, संगीता यादव, प्रतिपाल यादव ,शांति मौर्य, वंदना पवार, सुषमा यादव, राजेंद्र मालवीय ,सीताराम भारती, रितेश यादव, अंतर सिंह चौहान सहित ग्रामीण अंचल के आदिवासी और किसान परिवार के सदस्य बडी संख्या मैं मौजूद थे ।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper