सनातनी विधायक बोले - गणेशोत्सव के दौरान बंद करवाओ मांस-मदिरा की दुकान
'सनातनी का तमगा' पाए इंदौर के तीन नम्बरी विधायक गोलू शुक्ला ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव और जिला प्रशासन से मांग की है कि मंदिरों के आसपास स्थित मांस-मदिरा की दुकानें 10 दिवसीय गणेशोत्सव के दौरान बंद करवाएं... शुक्ला ने ये भी कहा कि अगर बंद नहीं रख सकते तो फिर पर्दा ही रखा जाए.... इस तरह का पालन शुक्ला ने बड़ा गणपति क्षेत्र में खासतौर पर करने की मांग रखी है... शुक्ला ने मीडिया से कहा कि उक्त मांग को लेकर महापौर से मिला जाएगा.... वहीं कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी के सवाल पर शुक्ला बोले - ''पुलिस लगी हुई है, जल्द पकड़ में आ जाएगा...'' अब देखना होगा कि सनातनी विधायक की मांस-मदिरा पर प्रतिबंध वाली मांग को महापौर महोदय कितनी तवज्जो देते हैं और गणेशोत्सव के दौरान इस पर किस तरह से सख्ती की जाती है..? वैसे भी महापौर भार्गव हेलमेट अनिवार्य आदेश के दौरान भी कह चुके थे कि ''हेलमेट नहीं तो शराब नहीं...'' भी शहर में लागू होना चाहिए... हालांकि इस बयान पर जमीनी अमल कितना हो पाया यह सबके सामने है..!

