दुबई थीम पर आधारित सनावद मेला महोत्सव बना आकर्षण का केंद्र

  • Share on :

आकर्षण विद्युत साजसज्जा के साथ बच्चे व बडे झूलो का ले रहे हैं आनंद
आशीष शर्मा 
सनावद। शहर के सूत मिल मैदान में आयोजित सनावद मेला महोत्सव इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जहां आकर्षक विद्युत साजसज्जा के साथ शहर में पहली बार दुबई थीम पर आयोजित मेले के साथ बच्चों व बडो के लिए आकर्षक झूले, व्यंजनों, कटलरी, घरेलू सामान, कास्मेटिक सहित अन्य दुकाने सजी हुई है। जिसमें शहर सहित आसपास के क्षेत्र के लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया शहर में इस तरह का यह पहला प्रयास है। जिसमें दुबई थीम आधारित मेले में लोग परिवार के साथ आनंद ले रहे हैं। साथ ही खरीदारी के साथ मनोरंजन का भी आनंद ले पा रहे हैं। यहां एक ही छत के नीचे हर तरह के उत्पाद मिलेंगे वहीं फूड जोन में अनेक तरह के व्यंजनों का लुत्फ भी उठा रहे हैं। जिसमें आकर्षक झूले के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों की भी व्यवस्था है। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए खास कोलंबस, ब्रेक डांस, डाली झूला, ट्रेन, रॉकेट झूला, मिक्की माउंस सहित अन्य अन्य झूलो का आनंद लिया जा सकता है। शाम को इस मेले की आकर्षक विद्युत सज्जा देखने लायक होती है। जिसमें दुबई की प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा, एल्फिन टॉवर सहित अन्य आकर्षक इमारतो के साथ लोग सेल्फी व फोटो खिंचाने के लिए लोगोें की होड देखी जा सकती है। समिति के सदस्यों ने बताया शहर के युवाओं का यह प्रयास रंग ला रहा है। जिसमें कई लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने के साथ ही लोगों के लिए मनोरंजन भी हो रहा है और बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश का उपयोग भी हो रहा है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper