संजय राउत ने कहा - एकनाथ शिंदे का युग खत्म...
नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद से जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच आज देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को लेकर बयान दिया है.
राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे का युग खत्म हो गया है. उनका युग दो साल का ही था. उनकी जरूरत थी, अब पूरी हो गई है. अब उनको फेंक दिया गया है. अब शिंदे इस राज्य में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. ये लोग शिंदे की पार्टी भी तोड़ सकते हैं.
संजय राउत ने कहा कि ये बीजेपी की हमेशा से स्ट्रैटेजी रही है कि वे जिनके साथ काम करते हैं, उनकी पार्टी तोड़ देते हैं. आज से देवेंद्र फडणवीस इस राज्य के मुख्यमंत्री होंगे. उनके पास बहुमत है. बहुमत होने के बावजूद ये 15 दिन तक सरकार नहीं बना पा रहे. इसका मतलब है कि पार्टी के अंदर या महायुति में कुछ न कुछ गड़बड़ है और कल से ये गड़बड़ आपको दिखने लगेगी. ये महाराष्ट्र या देशहित के लिए काम नहीं कर रहे. ये अपने स्वार्थ के लिए एक साथ आए हैं.
साभार आजतक