संजय रावल नगर परिषद् मण्डलेश्वर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हुए
दीपक तोमर
मण्डलेश्वर। म.प्र. शासन नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार श्री संजय रावल का स्थानांतरण नगर परिषद् मण्डलेश्वर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर हुआ हैं। पूर्व में श्री रावल को नगर परिषद् करही पाड्ल्या एवं नगर परिषद् मण्डलेश्वर में सी.एम.ओ. का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। श्री रावल द्वारा नगर परिषद् में दिनांक 06/06/2025 को ज्वाईन किया गया, श्री रावल का स्वागत श्री विश्वदीप मोयदे अध्यक्ष नगर परिषद् मण्डलेश्वर श्री अनिल वर्मा पार्षद, पार्षद प्रतिनिधी श्री तैयब अली बवाहिर, श्री दिनेश प्रजापत, श्री जगदीश केवट, श्री रत्नदीप मोयदे एवं निकाय के कर्मचारी श्री कैलाशचन्द्र वर्मा, राजस्व प्रभारी श्री संजय कलोसिया कार्यालय नोडल, श्री मुकेश श्रीवास प्र.लेखापाल आदि के द्वारा पुष्पमाला,मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।