संत आसाराम बापू को उपचार के लिए अंतरिम जमानत को 1 जुलाई 25 तक बढ़ाई
ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर। जस्टिस दिनेश मेहता व जस्टिस विनीत कुमार माथुर की डबल बेंच में आसाराम की ओर से अंतरिम जमानत को आगे बढ़ाने के लिए आवेदन पेश किया गया था....राजस्थान हाईकोर्ट ने एक बार फिर से संत आसाराम बापू को उपचार के लिए अंतरिम राहत देते हुए अंतरिम जमानत को 1 जुलाई 2025 तक बढ़ा दिया है... 86 वर्षीय संत आसाराम बापू हृदय में तीन गंभीर ब्लॉकेज के साथ ही डायबिटीज ब्लड प्रेशर सहित अनेक गंभीर रोगों से ग्रस्त है..
वहीं आसाराम बापू के मामले में एक यक्ष प्रश्न यह भी उठ रहा है कि जोधपुर सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील क्यों नहीं की गई बताया जा रहा है कि गुरु आज्ञा के नाम पर हाई कोर्ट में अपील नहीं की गई तो क्या आसाराम बापू स्वयं नहीं चाहते कि निचली अदालत के उनके खिलाफ गए फैसले को ऊंची अदालत में चुनौती दी जाए ऐसा होने से निश्चित रूप से बापू का केस मजबूत होता किंतु कहीं ना कहीं मिस अंडरस्टैंडिंग पैदा कर गुरु आज्ञा के नाम पर बापू से संबंधित कतिपय लोगों द्वारा बापू के साथ ही खेल किया जा रहा है... आपको बता दें कि आसाराम बापू को जोधपुर में नाबालिग से बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. उनके वकील ने उच्च न्यायालय में सजा के खिलाफ अपील दायर नहीं की, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत के लिए आवेदन किया....