इंदौर से सांवरियाजी 11 दिवसीय श्री हरिदर्शन पदयात्रा महोत्सव का शुभारंभ

  • Share on :

ब्यूरो चीफ अनिल चौधरी
इंदौर।  श्री सांवरिया मित्र मंडल पदयात्री संघ एवं श्री गोपाल सांवरिया गौ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 11 दिवसीय श्री हरिदर्शन पदयात्रा महोत्सव का शुभारंभ 6 अगस्त को  बड़ा गणपति मंदिर से हुआ। इस अवसर पर साधु-संतों के सान्निध्य में महाआरती की गई, जिसके बाद भव्य शोभायात्रा निकली। यह यात्रा 360 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 15 अगस्त को सांवरियाजी के दरबार में पहुंचेगी। इस वर्ष यह यात्रा अपने 16वें वर्ष में प्रवेश कर रही है, जिसमें इंदौर व राजस्थान के कुल 151 भक्तों ने भाग लिया हैं।  शोभायात्रा बड़ागणपति मंदिर से प्रारंभ होकर जिंसी, ईमली बाजार, सदर बाजार होते हुए मरीमाता मंदिर तक पहुंची।  इस शोभायात्रा में राजस्थानी पामणा बैंड की प्रस्तुति, ढोल-ताशे, घोड़े-बग्घी, भगवान के वेश में सजे राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, गणेश, हनुमान आदि की नृत्य झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र थे...
श्री हरि दर्शन पदयात्रा का श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ द्वारा जिंसी गोल चौराहे पर विशाल मंच लगाकर भव्य स्वागत किया गया...श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज संघ इंदौर के अध्यक्ष कृष्ण दास बैरागी ने बताया कि समाज द्वारा पहली बार श्री सांवरिया सेठ की यात्रा का मंच लगाकर स्वागत किया गया है और इस अवसर पर समूचा समाज उत्साहित भी है.. समाज के समस्त पदाधिकारियों ने श्री सांवरिया सेठ के जयकारे लगाते हुए यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया... सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति और इंदौर में सुखद वर्ष की कामना को लेकर इंदौर से श्री सांवरिया सेठ तक निकाली जा रही श्री हरि दर्शन पदयात्रा का स्वागत कर समूचा समाज गौरवान्वित हैं... इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री अनंत महंत, कृष्ण दास बैरागी,जितेंद्र बैरागी, महंत श्री रामेश्वर दास बैरागी, सतीश  बैरागी, महिला मंडल अध्यक्ष ममता बैरागी, उषा वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, चंद्रभूषण वैष्णव, श्यामदास बैरागी, आचार्य गोपाल बैरागी, रामजी बैरागी एवं डॉ रोहित बैरागी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper