अवैध गांजा तस्करी में सराफा पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 11 किलो गांजा व बाइक सहित दो तस्कर गिरफ्तार

  • Share on :

राजेश धाकड़
इंदौर। अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ इंदौर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। थाना सराफा पुलिस ने सोमवार को प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ गांजा और एक कीमती मोटरसाइकिल जब्त की है। जप्त गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रुपये है, जबकि जब्त की गई टीवीएस अपाचे बाइक की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये आंकी गई है। कुल मिलाकर पुलिस ने करीब 4.50 लाख रुपये का माल जब्त किया है।
तस्कर खुद थे नशे के आदी, खेतों में उगाते थे गांजा
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे स्वयं नशे की लत के शिकार हैं और जल्दी पैसा कमाने की नियत से इस अवैध व्यापार में लिप्त हुए। वे बाहर जिलों से गांजा सस्ते दामों में खरीदकर लाते और इंदौर शहर में महंगे दामों में नशा करने वालों को बेचते थे। साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी अपने आसपास के खेतों में भी गांजे की खेती कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी:
1. राजेन्द्र ओसारी, पिता उमराव ओसारी, उम्र 30 वर्ष, निवासी कछवानिया, थाना धामनोद, जिला धार। (शिक्षा – नवमी तक, पेशा – खेती,2. पंकज भील, पिता पाचीलाल भील, उम्र 25 वर्ष, निवासी सालीपुरा, थाना महेश्वर, जिला खरगोन। (शिक्षा – आठवीं तक, पेशा – खेती)
जप्त सामग्री:
लगभग 11 किलो गांजा (अनुमानित कीमत ₹3 लाख टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत ₹1.5 लाख)
पुलिस कार्यवाही:
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसमें पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री ऋषिकेश मीना, अति. पुलिस उपायुक्त श्री आनंद यादव, एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री हेमंत चौहान का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
आरोपियों के खिलाफ थाना सराफा में अपराध क्रमांक 75/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर गांजा आपूर्ति नेटवर्क का खुलासा करने और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
सराहनीय भूमिका:
इस सराहनीय कार्रवाई में निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी, उनि चैनसिंह चौहान, आरक्षक रोहित पाराशर, केतन, सचिन व रामसिंह की विशेष भूमिका रही

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper