सैटेलाइट तस्वीरों में हुआ खुलासा, भारत के वार से पाकिस्तान के नूर खान-मुरीद एयरबेस को हुआ नुकसान

  • Share on :

नई दिल्ली। शीर्ष भू-खुफिया विश्लेषकों की ओर से सामने आई नई उपग्रह तस्वीरों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को हुए भारी नुकसान पर मुहर लगा दी है। तस्वीरों में पाकिस्तान के नूर खान और मुरीद एयरबेस पर बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान को दिखाया गया है। मुरीद एयरबेस जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से 150 किलोमीटर दूर है। यह पाकिस्तान के चकवाल में स्थित है। मुरीद एयरबेस से सरगोधा एयरबेस और इस्लामाबाद से 10 किमी. दूर रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस को मदद मुहैया कराई जाती है।
नई हाई-रिजॉल्यूशन वाली सैटेलाइट तस्वीरों से एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खुल गई है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत से मुंह की खो वाला पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने शर्मशार हो रहा है। दरअसल, वह पूरी दुनिया में ढिंढोरा पीटता घूम रहा है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में उसे कोई नुकसान नहीं हुआ है, पर अब नई सैटेलाइट तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि वह सिर्फ झूठ बोल रहा है।
तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि मुरीद और नूर खान एयरबेस को भारी नुकसान हुआ है। इसमें देखा जा सकता है कि मुरीद में पाकिस्तानी वायु सेना की भूमिगत सुविधा से सिर्फ 30 मीटर की दूरी पर तीन मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया है। इसके साथ ही मानव रहित हवाई वाहन हैंगर से सटे एक ढांचे की छत को भी नुकसान हुआ है। नूर खान एयरबेस पर भी बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। इन दोनों एयरबेस पर भारतीय सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की पाकिस्तानी कोशिशों के जवाब में भारतीय हवाई हमले किए गए थे।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper