सावन आज से, गूंजेगा- हर-हर महादेव,  कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

  • Share on :

मेरठ/सहारनपुर/दिल्ली। सावन माह शुरू होने के साथ ही पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। दो हजार से अधिक सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से कांवड़ मार्ग पर निगरानी रखी जाएगी। बृहस्पतिवार रात 12 बजे से रूट डायवर्जन भी लागू हो गया है। अंबाला और देहरादून रोड फिलहाल वन-वे है। एक तरफ से कांवड़िये निकलेंगे। दूसरी तरफ से हल्के वाहनों को चलने की छूट रहेगी। 17 जुलाई से वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे। 
शुक्रवार से सावन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही राजधानी का माहौल शिवमय हो जाएगा। सावन के अवसर पर राजधानी के प्रमुख शिव मंदिर गौरी शंकर मंदिर, मादीपुर स्थित शिव मंदिर, यमुना बजार स्थित नीली छतरी वाला मंदिर, आसफ अली स्थित श्रीराम हनुमान वाटिका स्थित शिव मंदिर, कनाट प्लेस स्थित शिव मंदिर, कालकाजी शिव मंदिर, पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी शिव मंदिर आदि शिव मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं। 
मंदिरों को सजाया गया है और जलाभिषेक की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान दिल्ली समेत उत्तर भारत के हजारों शिवभक्त हरिद्वार, गंगोत्री और गोमुख से गंगाजल लेकर लौटेंगे। शिव भक्त इस जल को अपने-अपने इलाकों के शिवालयों में 23 जुलाई को शिवरात्रि को जलाभिषेक करेंगे। 
सावन का पवित्र महीना आज से शुरू हो गया है। ऐसे में राजधानी दिल्ली के बाजार भगवान शिव की भक्ति में सराबोर हो गए हैं। कांवड़ियों के बीच एआई प्रिंटेड महादेव की टी-शर्ट की मांग ज्यादा है।  
इसकी खास बात यह है कि इन कपड़ों में भगवान शिव को आधुनिक अंदाज में दिखाया गया है। साथ ही इन कपड़ों का रंग भी लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है। इन टी-शर्ट की मांग 40 फीसदी तक बढ़ी हुई है। कांवड़िए महादेव को प्रसन्न करने के लिए हरा, नारंगी, पीला, सफेद, नीला व अन्य रंगों के कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। 
सदर बाजार, करोल बाग, चांदनी चौक, लक्ष्मी नगर समेत अन्य बाजारों व फुटपाथों पर भी एआई भगवान शिव प्रिंटेड टी-शर्ट्स की भरमार देखने को मिल रही है। करीब 100 से 150 अलग-अलग डिजाइन वाले टी-शर्ट बाजारों में बिक रहे हैं। इसके अलावा, बाजारों में इस बार कांवड़ पोशाक की कैपरी साधारण न होकर एआई प्रिंट में देखने को मिल रही है। इन पर भी कंकाल की खोपड़ी का एआई प्रिंट छपा हुआ है। 
साभार अमर उजाला 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper