एसडीओपी प्रशांत शर्मा पहुंचे मॉडल स्कूल, छात्रों को दिए करियर टिप्स

  • Share on :

दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल 
 पिछोर (शिवपुरी) विद्यालयों में 1 अप्रैल से लेकर के 4 अप्रैल तक मनाया जाने वाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को लेकर 2 अप्रैल वुधबार  को शासकीय मॉडल स्कूल पिछोर में नवीन शैक्षणिक सत्र के कार्यक्रम में पिछोर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत शर्मा के मुख्य अतिथि के रूप में संपन्न हुआ! जिसमें एसडीओपी शर्मा के द्वारा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं से चर्चा की एवं उनके करियर के विषय चयन को लेकर जानकारी ली गई, और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं भी दी कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण  उपस्थित रहे, कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र के संदर्भ में मध्य प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप स्कूल शिक्षा विभाग में संचालित समस्त योजनाओं के बारे जानकारी दी अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कमलेश कोहली के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक  सौरव शास्त्री के द्वारा किया गया!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper