चौथे दिन भी लापता युवक की नर्मदा नदी में सर्चिंग जारी,खलघाट के नए पुल पर मिली थी लावारिस हालत में युवक की बाईक

  • Share on :

शिवकुमार राठौड़ कसरावद 
कसरावद.खरगोन धार जिले के बीच खलघाट में नर्मदा नदी पर बने नए एसीडब्ल्यू पुल पर लावारिस हालत में मिली बाईक  मालिक की तलाश चौथे दिन भी लगातार जारी है,आशंका के आधार पर पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार नर्मदा नदी की खाक छान सर्चिंग में जुटी है लेकिन दिनांक 18 जून बुधवार शाम तक लापता बाईक मालिक का कुछ पता नहीं चला इधर परिजन हैरान परेशान ओर रो रो कर बुरा हाल है,बता दे दिनांक 16 जून सोमवार सुबह खलघाट नर्मदा नदी पर बने नए पुल पर लावारिस हालत में एक बाइक मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी बाइक के आधार पर मालिक की पहचान पुरुषोत्तम पिता श्याम कुमावत 26 वर्ष निवासी पानवा के रूप में हुई थी। लापता युवक की बडी मम्मी कल्पना बाई ने बताया की पुरुषोत्तम रविवार शाम को कम्पनी जाने का कह कर घर से निकला था लेकिन अब तक घर नहीं पहुंचा है, जिसकी सोमवार सुबह खलघाट के नए पुल पर लावारिस हालत में खड़ी मिली थी बीते आज चार दिन हो गए है लेकिन कुछ भी पता नहीं चला है, आशंका के आधार पर नर्मदा नदी में पुलिस ओर डीआरसी की टीम परिजनों को साथ में लेकर लगातार नर्मदा नदी में सर्चिंग कर रही है । डीआरसी की टीम के दिनेश वर्मा ने बताया कि हमारी टीम लगातार सर्चिंग में जुटी है, धरमपुरी तक नर्मदा नदी के किनारों सर्चिंग की है  लेकिन कुछ अब तक कुछ भी पता नहीं चला है। हालांकि हमारी टीम अभी भी सर्चिंग में जुटी है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper