भारत निर्वाचन आयोग के सचिव ने धार में SIR कार्यों का किया निरीक्षण

  • Share on :

दिलीप पाटीदार 
 धार । भारत निर्वाचन आयोग के सचिव विनोद कुमार ने आज धार विधानसभा क्षेत्र के गुणावद एवं तिरला में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान के तहत जारी कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण से संबंधित गतिविधियों तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान सचिव ने स्थानीय स्तर पर चल रही जागरूकता गतिविधियों, फॉर्म वितरण, एवं घर-घर सर्वे की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र प्रत्येक मतदाता तक फॉर्म पहुँचे और फॉर्म भरने में आवश्यक सहायता दी जाए। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य केवल सूची अद्यतन करना नहीं, बल्कि हर पात्र नागरिक को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ना है।
   सचिव विनोद कुमार ने निरीक्षण के दौरान तिरला के बीएलओ ओंकार पटेल के कार्य की सराहना की और कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में दायित्वों का निर्वहन उत्कृष्ट रूप से किया है। उन्होंने अन्य बीएलओ को भी प्रेरित करते हुए कहा कि इस अभियान को और गति से आगे बढ़ाया जाए ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित हो सके। सचिव ने सभी से कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष बल दिया।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper