झारखंड के बोकारो में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को किया ढेर
बोकारो. झारखंड के बोकारो में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के पास से एक SLR, 2 इंसास राइफल और एक पिस्टल बरामद की है. जिसे जब्त कर लिया गया है.
CRPF के एक अधिकारी ने बताया कि बोकारो के लालपनिया क्षेत्र के लुगु हिल्स में सुबह करीब 5.30 बजे 209 कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (CoBRA) के जवानों ने ऑपरेशन कर रहे थे तभी नक्सलियों ने गोलीबारी कर दी. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में छह नक्सलियों को ढेर कर दिया.
सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल और एक सेल्फ-लोडिंग राइफल जब्त की गई. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी अभी-भी जारी है. बता दें कि कोबरा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की स्पेशल यूनिट है, जिसे जंगल के इलाके में युद्ध करने में महारत हासिल है.
साभार आज तक