5-5 लाख के इनामी जैश के तीन खूंखार आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने कम से कम तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। चातरी के नैदगाम के जंगलों में हुई मुठभेड़ में जैश कमांडर सैफुल्लाह, फरमान और बाशा को मौत के घाट उतार दिया गया है। इन तीनों पर ही पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। 9 अप्रैल से ही इस इलाके में सुरक्षाबल आतंकियों की सफाई का अभियान चला रहे हैं। शुक्रवार देर रात दो आतंकवादी मारे गए थे। वहीं शनिवार सुबह एक आतंकवादी मारा गया।
इस आपरेशन में आर्मी के 2,5 और 9 पारा कमांडो, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस शामिल थी। घने जंगलों का फायदा उठाकर आतंकवादी अकसर घुसपैठ और हमले की कोशिश करते हैं। इसलिए यह अभियान घने जंगलों में ही चलाया गया था। सेना ने आतंकियों का पता लगाने के लिए हेलिकॉप्टर और ड्रोन भी उतार दिए थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुठभेड़ वाली जगहों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। उधमपुर और किश्तवाड़ जिलों में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ा अभियान चलाया है। खुफिया जानकारी से पता चला है कि सीमा पार से आए आतंकवादी इन इलाकों में छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों को पता चला कि उधमपुर के बसंतगढ़ तीन आतंकवादी एक ग्रामीण के घर में घुस गए और जबरन उसके घर से खाने का सामान, मोबाइल फैन, बैग, जूते और छाता लेकर भाग गए। वहीं 3 अप्रैल को भी मजालता ब्लॉक में आतंकवादियों ने एक परिवार को बंधक बना लिा और फिर उनका मोबाइल फोन लेकर भाग गए।
साभार लाइव हिन्दुस्तान