नियंत्रण रेखा के पास पलांवाला में सुरक्षाबलों ने हथियारों का जखीरा किया जब्त
जम्मू। सीमा पार बैठे आतंकियों की जम्मू को दहलाने की साजिश को एक बार फिर सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। गुरुवार को सेना और जम्मू पुलिस की संयुक्त टीम ने नियंत्रण रेखा के पास जम्मू के अखनूर के पलांवाला में हथियारों का जखीरा जब्त किया है।
जम्मू पुलिस और सेना की टीम ने आज सुबह एलओसी के पास पालांवाला के पास संयुक्त तलाशी अभियान में एक संदिग्ध बॉक्स बरामद किया। बॉक्स खोलने पर इसमें हथियार पाए गए। सूत्रों की मानें तो सीमा पार बैठे आतंकियों ने ड्रोन से इन हथियारों को यहां तक पहुंचाया। इससे पहले की हथियार तस्कर इसे आगे पहुंचाता, सुरक्षाबलों की टीम ने इसे जब्त कर लिया। इस तरह एक बार फिर आतंकियों के नापाक मंसूबे को सुरक्षाबलों ने विफल कर दिया है।
बाक्स में एक बैटरी लगी आईईडी, एक पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, 38 गोलियां, नौ हथगोले मिले हैं। सभी हथियारों को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में खौड़ थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के क्षेत्र को खंगाला जा रहा है। पलांवाला क्षेत्र के साथ लगते मार्गों पर जांच बढ़ा दी गई है।
साभार अमर उजाला