सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा, फायरिंग, एक जवान घायल
श्रीनगर. कुपवाड़ा से मिले खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में 2-3 आतंकियों को घेर लिया है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में पुलिस के एक जवान भी घायल हो गया है, जिनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, खुफिया जानकारी से 2-3 आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है, जिसके बाद भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की एक संयुक्त टीम ने इलाके सर्च ऑपरेशन शुरू किया और पूरे इलाके को घेर लिया है. अधिकारी ने बताया कि घेरे गए इलाके में 2-3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका है. जैसे ही सुरक्षाकर्मी करीब पहुंचे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई. ऑपरेशन के दौरान एक पुलिस जवान घायल हो गया है और उसका इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने इलाके को सील कर दिया है और सफल ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. टीम ने नागरिकों को घर के अंदर रहने और उनकी सुरक्षा के लिए मुठभेड़ स्थल के पास आवाजाही से बचने की सलाह दी है.
साभार आज तक