बाबरी विध्वंस की 32वीं बरसी पर अयोध्या से संभल तक सुरक्षा टाइट

  • Share on :

लखनऊ. आज 6 दिसंबर है. भारतीय इतिहास में वो तारीख जब 1992 में बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था. हर साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है. अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, आगरा, संभल, कानपुर और लखनऊ समेत राज्य के 26 जिलों में पुलिस टीम को अलर्ट पर रखा गया है. आज जुमे का दिन भी है और बाबरी विध्वंस की 32वीं बरसी भी. यही वजह है कि यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. वहीं आज हिंदू संगठनों ने मथुरा स्थित शाही ईदगाह में जलाभिषेक की अपील की है, और यहां एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
दो दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संभल हिंसा को लेकर जरूरी समीक्षा के निर्देश दिए थे. सीएम ने सख्ती से कहा था कि चाहे कोई भी दिन हो, कैसे भी हालात हों किसी तरह का बवाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने राज्य पुलिस को निर्देश दिया था कि वे बबालियों से सख्ती से निपटें. इस बीच राज्य के सभी धार्मिक और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर भी विशेष सतर्कता बरतने को का गया है.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper