अहिल्याबाई होलकर की 300 वी जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन
गोटेगांव नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकमाता रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती के अवसर पर नगर के श्रेया होटल में विचार गोष्ठी आयोजित की गई कार्यक्रम में सर्वप्रथम अहिल्याबाई के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राजकुमार जैन,नगर मंडल अध्यक्ष अंजनी सोनी,संगीता शर्मा एव स्नेहलता श्रीवास्तव ने कहा मातोश्री अहिल्याबाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला मातोश्री द्वारा अनेकों मंदिरों का पुनर्निर्माण एवं जल संरक्षण का कार्य सबसे अधिक इन्हीं के काल में किया गया उन्होंने पारंपरिक महेश्वरी साड़ी बुनकर कला को पुनर्जीवित करने का कार्य किया आज इस कार्य में केंद्र सरकार व राज्य सरकार भी अनेक कदम उठा रही है बहुत महत्वपूर्ण लेकिन कम चर्चित कार्य जिसमें उन्होंने विलुप्त होती गोंड एवं भील जनजाति को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया यह मातोश्री का महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल है यह कार्य स्त्रियां नहीं कर सकती यह धारणा ही सबसे बड़ा अन्याय है ऐसा उनका हमेशा मानना रहा 4 वेद, 18 पुराण, आरण्यक ग्रंथ व समस्त तीर्थों के दर्शन से जो पुण्य प्राप्त होता है वह मात्र अहिल्या नाम के स्मरण से हमें प्राप्त हो जाता है भारत सरकार ने उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया है एवं इंदौर हवाई अड्डे का नाम बदलकर देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया है कई विश्वविद्यालय संस्थान एवं स्कूलों का नाम देवी अहिल्याबाई होलकर के नाम से रखा गया है कार्यक्रम का मंच संचालन नगर मंडल महामंत्री जितेंद्र चांदोलिया द्वारा किया गया आभार व्यक्त श्रीमती दीपक अंजनी सोनी के द्वारा किया गया इस दौरान लक्ष्मण सिंह पटैल,ओमकार सिंह,विशाल सिंह,दादूराम पटैल, केहर सिंह,जितेन्द्र चौबे,मनीष जैन,दुलीचंद विश्वकर्मा,जितेन्द्र ठाकुर,अभिषेक पटेल,श्रीमती संगीता राकेश शर्मा,डॉ बंदना आर्य,श्रीमति भानुमति तिवारी,श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव,सीमा गुप्ता,मनीषा राय,प्रीति खटीक,राजू सोनी, गोविन्द कहार,कान्हा छिरा, अभिषेक सोनी, ओम दुबे,सतीश रहपुरिया,राजेश पटैल,राजा ठाकुर,राजेश झरिया,देवेंद्र पटेल सहित अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

