बीजेपी के वरिष्ठ नेता का दावा - देवेंद्र फडणवीस का नाम तय बैठक में लगेगी अंतिम मुहर

  • Share on :

नई दिल्ली. महाराष्ट्र को अब जल्द नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है. बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का दावा है कि 2 या 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी, उसमें फडणवीस को विधायक दल के नेता के रूप में चुन लिया जाएगा. 
देवेंद्र फडणवीस इससे पहले 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. दूसरी बार उन्होंने अक्टूबर 2019 में सीएम पद की शपथ ली थी. हालांकि, बाद में उन्हें 3 दिन बाद इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद वे 2022 से महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं. फडणवीण नागपुर दक्षिण पश्चिम से 1999 से विधायक हैं. इस बार वे छठी बार चुनाव जीते हैं. इससे पहले वे नागपुर नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं.
महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है. महायुति ने 233 सीटें हासिल की हैं. बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं. हालांकि, नतीजे आने के 10 दिन बाद भी सीएम का नाम फाइनल नहीं हो पाया है. इसे लेकर लगातार खींचतान देखने को मिल रही है.
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है. बीजेपी विधायक दल का नया नेता चुनने के लिए बैठक 2 या 3 दिसंबर को होगी. इस बैठक में विधायक दल के नेता के तौर पर आखिरी मुहर लग जाएगी.
इससे पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि वो नया मुख्यमंत्री चुनने के बीजेपी के फैसले का समर्थन करेंगे.
बेटे को लेकर क्या बोले एकनाथ शिंदे?
बेटे श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम बनाने और शिवसेना का गृह विभाग पर दावे को लेकर एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति सहयोगी बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना- एक साथ बैठकर आम सहमति से सरकार गठन का फैसला करेंगे.
5 दिसंबर को होना है शपथ ग्रहण समारोह
बताते चलें कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम को होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी भी रहेगी. ये कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान में होना है.
विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद बीजेपी बेहद सावधानी से आगे बढ़ रही है. एनडीए के सहयोगियों विशेषकर शिवसेना की आकांक्षाएं बढ़ गई हैं. सहयोगी दलों के कुछ नेताओं के अलग-अलग बयान सुर्खियों में बने हुए हैं.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper