सीनियर ब्यूरोक्रेट के बेटे ने गर्लफ्रेंड को पीटा फिर कार से कुचल डाला
मुंबई. महाराष्ट्र के एमएसआरडीसी के एमडी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ के खिलाफ बड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि अश्वजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड को पीटा और उसे गाड़ी से कुचलकर मारने की कोशिश की. लड़की अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के मुताबिक, अश्वजीत शादीशुदा था और उसने ये बात अपनी गर्लफ्रेंड से छिपाई थी. आरोप है कि 11 दिसंबर को प्रिया सिंह ने बॉयफ्रेंड अश्वजीत को पत्नी के साथ देख लिया. इसके बाद दोनों में बहस हुई. इस दौरान अश्वजीत और उसके तीन दोस्त रोमिल, प्रसाद पाटील और सागर शेल्के ने पहले प्रिया के साथ मारपीट की. इसके बाद गाड़ी से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की.
जानकारी के अनुसार, मुंबई में रह रहीं 26 साल की प्रिया सिंह इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं. उनके लाखों फॉलोअर हैं. प्रिया सिंह महाराष्ट्र के एमएसआरडीसी के एमडी के बेटे अश्वजीत गायकवाड़ के साथ रिश्ते में थीं. प्रिया का आरोप है कि अश्वजीत पहले से शादीशुदा था, उसने ये बात मुझसे छिपाई थी. उसने मुझे पहले कभी इनसिक्योर फील नहीं कराया. वो मुझसे कहता था कि शादी मैं तुमसे ही करूंगा. मैं सेपरेट हूं. मेरा डिवोर्स हो चुका है.
इसके बाद जब 11 दिसंबर को अश्वजीत से मैंने बात की तो उसने बताया कि मैं एक दोस्त के साथ एक कार्यक्रम में हूं. प्रिया ने बताया कि इसके बाद मैं सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे घोड़बंदर रोड पर एक होटल के पास पहुंच गई. वहां अश्वजीत पहले से ही अपनी पत्नी के साथ मौजूद था. उसने सोचा नहीं होगा कि मैं वहां अचानक पहुंच सकती हूं, इसी को लेकर वह हड़बड़ा गया. वहां मैंने उससे कुछ भी नहीं कहा. मैं वहां से निकलकर बाहर आ गई और जोर जोर से रोने लगी. मैं उससे बात करना चाहती थी. वह जब बाहर आया तो बहस करने लगा. मैं चाहती थी कि वो मुझसे आकर इस बारे में बात करे.
साभार आज तक