सेसेंक्स 1400 अंक गिरा-निफ्टी कमजोर, 8 लाख करोड़ का नुकसान
नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली के बीच सोमवार को शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई। पहले दो घंटों के कारोबार में सेंसेक्स 1400 अंकों तक फिसल गया। इस दौरान निफ्टी 23900 से नीचे चला गया। इस दौरान निवेशकों को करीब आठ लाख करोड़ रुपये के नुकसान उठाना पड़ा। बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 8.44 लाख करोड़ रुपये घटकर 439.66 लाख करोड़ रुपये हो गया।
मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन बढ़त के बाद भारतीय बाजारों में बिकवाली का दबाव फिर से लौट आया और सोमवार को दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी फिसलते नजर आए। सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 1,014 अंकों या 1.27% की गिरावट के साथ 78,710.36 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी 308 अंक या 1.27% टूटकर 23,997 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान निवेशकों को करीब 6.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 6.8 लाख करोड़ रुपये गिरकर 441.3 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इससे पहले, बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 10 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,713 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 11 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 24,315.75 अंक ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांकों में और गिरावट आई।
साभार अमर उजाला