“एक मुस्कान ग्रुप” द्वारा सेवा और सहयोग कार्यक्रम आयोजित
आज “एक मुस्कान ग्रुप” द्वारा संचार नगर के पास स्थित गरीब बस्ती में एक सेवा और सहयोग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गईं। इस कार्यक्रम में लगभग 250 लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री और दैनिक जरूरत का सामान प्रदान किया गया।
यह पहल समाज के कमजोर वर्गों की सहायता और उनमें खुशियों की मुस्कान लाने के उद्देश्य से की गई। “एक मुस्कान ग्रुप” पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेता आ रहा है, और इस बार भी ग्रुप के सदस्यों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।
इस पुनीत कार्य में ग्रुप के सदस्य —
अल्फा जैन, निखिल जैन,पलाश जैन सावला , अनीमेश जैन,शिफा जैन,काजल जैन, रितेश, गौरव, कमलाश जैन, डॉ. अर्पित जैन, राकेश जी, अतुल प्रकाश जी, — का विशेष योगदान रहा। सभी सदस्यों ने मिलकर तन, मन और धन से सहयोग दिया।
ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल मदद करना ही नहीं, बल्कि समाज में “सेवा ही परम धर्म है” का संदेश फैलाना भी है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी “एक मुस्कान ग्रुप” इसी तरह के सेवा कार्यों के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता करता रहेगा, ताकि हर चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके।
इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने ग्रुप के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह की पहलें समाज में मानवीय संवेदनाओं को जीवित रखती हैं और लोगों को एक-दूसरे की मदद के लिए प्रेरित करती हैं।

